अंबेडकर की प्रतिमा रखने को लेकर बवाल के बाद पथराव 

महिला थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

अंबेडकर की प्रतिमा रखने को लेकर बवाल के बाद पथराव 

  • मवई खातरी गांव में पीएसी तैनात

लखनऊ। बीकेटी इलाके में शनिवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सरकारी जमीन पर रखने को लेकर बवाल हो गया। इसे हटाने के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सैकड़ों महिलाएं-पुरुष इकट्‌ठे होकर नारेबाजी करने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इसमें महिला इंस्पेक्टर समेत 6 लोगों के सिर फूट गए। इसके बाद पुलिस ने पांच राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े। हालात काबू करने की कोशिश की जा रही है। 

जानकारी के मुताबिक बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खातरी गांव में तीन दिन पहले गांव में कथित तौर पर चोरी-छिपे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी। इसकी सूचना पर शनिवार दोपहर दो बजे बीकेटी, इटौंजा, महिंगवा, मड़ियांव, महिला थाने की पुलिस के साथ पीएसी भी मौके पर पहुंची।  

गांव वालों का कहना है कि तीन दिन पहले ग्राम प्रधान के प्रस्ताव पर रात में चुपचाप मूर्ति रखी गई थी। न तो प्रशासन से इसकी इजाजत ली गई और न ही ग्रामीणों से राय ली गई। मूर्ति जिस जगह रखी गई, वह ग्राम समाज की जमीन है। यहां पहले हाट-बाजार और वैवाहिक आयोजन होते थे। चुपचाप मूर्ति रखने से नाराज सैकड़ों बुजुर्ग, महिलाएं और युवा खंतरी से निकलकर पहाड़पुर चौराहा पहुंचे और सड़क पर बैठकर धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मूर्ति हटाई जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो।  

हालात बिगड़ते देख मौके पर बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी, कई थानों की पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया। लेकिन प्रशासन की अपील का कोई असर नहीं हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में गांव के प्रधान प्रतिनिधि को हिरासत में ले लिया, लेकिन इससे ग्रामीण और ज्यादा भड़क गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई कर रहा है। इलाके में तनाव है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यूपी: प्रदेश के इन 45 जिलों में आज लू का अलर्ट यूपी: प्रदेश के इन 45 जिलों में आज लू का अलर्ट
कानुपर। उत्तर प्रदेश के पूरब और पश्चिम दोनों संभागों में रूखे व गर्म हवा के थपेड़ों और तीखी धूप ने...
वरिष्ठ सदस्य के निधन पर यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने की शोक सभा
 पिता के साथ वायरल हुई किसिंग फोटो, बहन हैं सुपरस्टार
सेना प्रमुख आज जाएंगे श्रीनगर और राहुल गांधी जाएंगे अनंतनाग घायलों से करेंगे मुलाकात
 पाकिस्तानी हिंदूउन्हें भारत छोड़ने की जरूरत नहीं 
स्टेज पर खाया रसगुल्ला, हाथ धोने के बहाने प्रेमी के संग फरार हुई दुल्हन
एप्पल ने खोले दो नए स्टोर्स, एक नोएडा और दूसरा पुणे में