जनपद को मिले दो सहायक लीडर ट्रेनर - जिला सचिव
बस्ती - जनपद को मिले दो सहायक लीडर ट्रेनर स्काउट, भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज के सभागार में कार्यकारिणी की बैठक एवं सम्मान समारोह में जनपद बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश कुमार सिंह और जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय को सहायक लीडर ट्रेनर का ऑनरेबल चार्ज और विड्स प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया, प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद श्रीवास्तव, सितारा त्यागी, प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी, कामिनी श्रीवास्तव, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कमलेश द्विवेदी, राजेश कुमार प्रजापति, पूनम संधू , राकेश कुमार सैनी, मयंक शर्मा, अदनान हाशमी, बृजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि सहायक लीडर ट्रेनर का ऑनरेवल चार्ज मिलने से जनपद बस्ती में दो सहायक लीडर ट्रेनर्स स्काउट की बढोत्तरी हो गई है |
जिला मुख्यायुक्त जगदीश प्रसाद शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, एडल्ट रिसोर्स आयुक्त स्काउट डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, एडल्ट रिसोर्स आयुक्त गाइड डॉ सुरभि सिंह, स्काउट कमिश्नर हरिराम वंसल, गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, तहसील मुख्यालय आयुक्त स्काउट डॉ बृजेश पासवान, मुख्यालय आयुक्त गाइड मुस्लिमा खातून, जिला सचिव लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय, कौंसलर आदर्श मिश्रा, प्रमोद कुमार, विजय कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
About The Author

टिप्पणियां