Oppo ला रहा आईफोन जैसा दिखने वाला सस्ता फोन
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। Oppo Reno 13 के बाद चीनी कंपनी एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस फोन का कैमरा, डिजाइन समेत कई फीचर्स सामने आए हैं। ओप्पो का यह फोन देखने में iPhone की तरह लगता है। ओप्पो अपने इस स्मार्टफोन को Reno 14 Pro के नाम से लॉन्च कर सकता है। इस फोन का लुक काफी हद तक पिछले मॉडल Reno 13 Pro की तरह दिखेंगे। चीनी टिप्स्टर ने ओप्पो के इस फोन की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है।
iPhone 12 जैसा डिजाइन
Oppo Reno 14 Pro की लीक हुई इमेज को डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर शेयर की है। इस फोन के दो तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें फोन के कैमरा और साइड डिजाइन को देखा जा सकता है। इस फोन का कैमरा डिजाइन काफी हद तक Reno 13 Pro तक है, जिनमें दो बड़े कैमरे सेंसर देखने को मिलेंगे। ये कैमरे सेंसर iPhone की तरह ही वर्टिकली प्लेस किए गए हैं। वहीं, साइड पैनल के बटन भी आईफोन से मिलते-जुलते हैं।
Reno 14 सीरीज के इस फोन के बैक पैनल में दो कैमरों के साथ एक LED फ्लैश देखा जा सकता है। इसके अलावा एक छोटा कैमरा भी इस मॉड्यूल में दिया गया है। इस तरह से ओप्पो का यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोन का डिजाइन काफी हद तक iPhone 12 से मिल रहा है। हालांकि, फोन लॉन्च होने के बाद ही इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है।
Oppo Reno 13 के फीचर्स
हाल में लॉन्च हुए Oppo Reno 13 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.59 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 8GB/12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
29 Apr 2025 14:43:43
बांदा। बांदा, मंगलवार सुबह करीब 5 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। चित्रकूट से आगरा की...
टिप्पणियां