इकबालपुर चौकी से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में मिली युवक की सडी गली लाश
रुड़की (देशराज पाल)। घर से लापता चल रहे एक युवक की इकबालपुर चौकी से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में सडी गली लाश मिली है। जानकारी लगने पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव की शिनाख्त करा शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील पुत्र तेल्लू उम्र 35 निवासी इकबालपुर 30 जुलाई को अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। 31 जुलाई को लापता युवक के छोटे भाई मोनू ने इकबालपुर चौकी पहुंचकर युवक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया गया है कि गुमशुदगी दर्ज के बाद से इकबालपुर चौकी पुलिस युवक की तलाश करने में जुटी हुई थी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इसी बीच आज यानी शुक्रवार की सुबह इकबालपुर चौकी के पास दुष्यंत कुमार का गन्ने का खेत है। बताया गया है कि खेत स्वामी जब अपने खेत पर गन्ना बांध रहा था इसी दौरान उसे दुर्गंध आई। गन्ने के खेत में जब उसने अंदर जाकर देखा तो वह घबरा गया और आनन फानन में मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच सूचना लगने पर इकबालपुर चौकी प्रभारी संजय पूनिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। बरामद शव की शिनाख्त उसके कपड़ों से उसके परिजनों ने की है। वहीं दूसरी ओर युवक के परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने बरामद शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल करने में लगी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक दिमागी रूप से कमजोर था और वह बाहर काम करता था। कुछ दिनों पहले ही वह अपने घर आया था।
टिप्पणियां