पिहानी-भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरस रहे नपा के लोग
जल निगम द्वारा बनाई गयी पानी टकियाँ बनी शो पीस
On
ज्ञापन देते हुए संस्था के पदाधिकारी गण
-जगह जगह लीकेज से प्रति दिन सैकड़ों लीटर पानी हो रहा बर्बाद
-सामाजिक संस्था ने नगरपालिका की कार्यशैली पर उठाए सवाल
-अधिशासी को सौंपा ज्ञापन जल्द व्यवस्था ठीक कराने की मांग
पिहानी,हरदोई। ट्रिपल इंजन की सरकार कहे जाने वाली नगर पालिकाओं में जल जल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकिया मजाक बनकर रह गई है।सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है जल निगम द्वारा कस्बे में दिए गए कनेक्शन महज खाना पूर्ति बन कर रह गए हैं।भीषण गर्मी में पीने के पानी को तरसते नागरिकों की समस्या को देखते हुए सामाजिक संस्था श्रेया बाल विकास एवं महिला सेवा संस्थान द्वारा कस्बे में जल निगम द्वारा कराए गए कार्य सही ढंग से न होने पर अधिशाषी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह सभासद शानू सिंह मनोज कुमार मिश्रा तथा अन्य सभासदों ने दिया गया, साथ ही जल्द व्यवस्था ठीक कराने की मांग की ज्ञापन में बताया गया।कस्बे में पहले पानी की एक टंकी थी जिससे घरों तक जलापूर्ति अनवरत रूप से हो रही थी लेकिन दो और पानी की टंकी बन जाने के बावजूद भी प्रेशर न होने के कारण पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। साथ ही नगर में जल निगम द्वारा प्रत्येक घर में कनेक्शन कर दिए गए हैं। लेकिन कनेक्शन के जॉइंट में लीकेज ,तो कहीं पाइप ही अलग है।जिससे पानी नली में बह रहा है, अभी तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है।
पाइप लाइन बिछाने के बाद कई स्थानों पर मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई है तो कुछ जगह मरम्मत ही नहीं की गई है, नगर में कई स्थानों पर सड़क धंसी हुई है।प्रमुख स्थानों पर पुरानी पाइपलाइन से ही जलापूर्ति जोड दी गई है जिससे भविष्य में लीकेज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
27 Apr 2025 06:01:36
नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ला में शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत...
टिप्पणियां