ब्राम्हण की तुलना आतंकवाद से करने का मामलाः डीएम के आश्वासन पर सुदामा ने स्थगित किया धरना

दोषी शिक्षक के निलम्बन की मांग

ब्राम्हण की तुलना आतंकवाद से करने का मामलाः डीएम के आश्वासन पर सुदामा ने स्थगित किया धरना

बस्ती - ब्राम्हण की तुलना आतंकवाद से करने वाले गौर ब्लाक के सरकारी शिक्षक विजय पटेल के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार से  समर्थकों के साथ बेमियादी धरने पर बैठने के लिये  भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’जैसे ही कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच धरने पर बैठे जिलाधिकारी ने तुरन्त धरनारत श्री पाण्डेय को वार्ता हेतु आमन्त्रित किया।  विजय शंकर त्रिपाठी, वेदप्रकाश त्रिपाठी, संतोष पाठक व विमलेंद्र सिंह सहित सात सदस्यीय टीम के साथ चली करीब आधे घंटे की वार्ता में  निलंबन या गिरफ्तारी हेतु डटे श्री पाण्डेय को जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को जबाब देने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर दो दिन का समय दिया गया था जिसके क्रम में यदि शनिवार तक जबाब दिया गया होगा तो सोमवार को  डाक से मिल जायेगा अथवा  पुनः नोटिस जारी किया जाएगा इसके बाद  निलंबन की कार्यवाही होगी।
श्री पाण्डेय का कहना था कि खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ बर्मा हों या शिक्षक विजय पटेल कहीं न कहीं इनपर त्वरित कार्यवाही न होने के चलते ही ऐसे बयान वीरों की बाढ आ रही है जिलाधिकारी ने श्री पाण्डेय को आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह कार्यवाही सुनिश्चित हो जायेगी तत्पश्चात श्री पाण्डेय ने एक सप्ताह के लिए अपना आन्दोलन स्थगित कर दिया।  यह भी  स्पष्ट कर दिया कि यदि ऐसे शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुई तो यह शांत बैठने वाले नहीं हैं।  कारण ऐसे बयान हिंदुस्तान में हिंदुओं को बांटने वाला व समाज में नफरत फैलाने वाला है ऐसे में इस तरह का बयान  देश द्रोह की श्रेणी में आता है यदि ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो समाज में अराजकता फैलेगी शिक्षा का स्तर व शिक्षकों की गरिमा घटेगी ।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से चन्द्रमणि पाण्डेय ‘सुदामा’ ने बताया कि हिंदुस्तान में हिंदुओं को बांटने या कमजोर करने के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा। श्री पाण्डेय के साथ महेंद्र चौहान, राजेश सिंह, विमलेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शक्ती दीप पाठक, संतोष पाठक, विजय शंकर तिवारी,ओम प्रकाश उपाध्याय,वेद प्रकाश तिवारी, राजीव पाण्डेय,दीपक पाण्डेय,चन्द्र प्रकाश तिवारी, नवीन तिवारी,संदीप तिवारी,संजय शुक्ल, विजय शुक्ल, दिवाकर पाण्डेय, जगतबली सिंह,मनोज सिंह, सत्येन्द्र शुक्ल, पंकज त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, अरूणेश पाठक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद
खूंटी। सायको थानांतर्गत जिउरी करकरी नदी के किनारे जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो...
फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
बहराइच: परीक्षा केन्द्र पर धूप में न खड़े हो नीट परीक्षा के अभ्यर्थी, बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई कड़े निर्देश, जिले में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
बहराइच: सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कर रही टीम को मिले निजी घरों में अवैध रूप से संचालित मदरसे, सघन छानबीन के साथ किया गया सीज
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं
किडनैप हुए सात माह के बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद, पांच लाख में सौदे की थी साजिश