एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रबुद्ध समागम का आयोजन

एक राष्ट्र एक चुनाव वक्त की जरूरत - अजय सिंह

एक राष्ट्र एक चुनाव पर प्रबुद्ध समागम का आयोजन

बस्ती - थान्हा खास शिव मंदिर हर्रैया के परिसर में एक राष्ट्र एक चुनाव प्रबुद्ध समागम कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव न होने से लगातार पूरे देश की मशीनरी चुनाव में ही व्यस्त रहती है इसलिए अब वक्त की जरूरत है देश की जनता जनांदोलन बनाकर राष्ट्र हित के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए देश का जनमत बने। यह अवधारणा न केवल चुनावी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करती है, बल्कि संसाधनों की बचत, प्रशासनिक सुगमता और विकास को गति देने में भी अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर चर्चा शुरू की है। समय के साथ सबको बदलना चाहिए। मौजूदा समय भारत की आर्थिक प्रगति की यात्रा है। पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, राजेश द्विवेदी, ध्रुव नारायण सिंह, श्रीश पाण्डेय आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से मतदाताओं के लिए भी सुविधा होगी कि जिससे मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि निश्चित है। कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ से नीतियों में अधिक निश्चिंतता आएगी और नीतिगत निर्णय लेने में मजबूती मिलेगी। सरकारी खजाने पर वित्तीय बोझ कम होगा। चुनाव संबंधी विवाद और अपराध भी घटेंगे। अंत में पहलगाम में हुये आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकोें के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संचालन कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला मंत्री कुंवर आनन्द प्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता रज्जू, सरोज मिश्र, महेन्द्र सिंह, शिव चरण जायसवाल, जवाहर जायसवाल, ओंकार सिंह, मनीष सिंह, सुनील त्रिपाठी, धर्मध्वज सिंह, मुन्ना सिंह, गीता गुप्ता, पद्म नारायण सिंह, अमरनाथ सिंह, गिरिजेश सिंह, विवेक कान्त पाण्डेय, मो. शहजाद, प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह, अतुल तिवारी, संतोष मोदनवाल, राम जी सोनी, रामसहाय सोनकर, दुर्गेश सोनकर, बदलू, विनय शंकर मिश्र, संतोष मद्धेशिया, सत्येंद्र सिंह, नीरज शुक्ल, मार्शल तिवारी, अखिलेश सिंह, भरत सिंह, वीरू सिंह, संतोष गौतम, अंकुर मिश्र, कौशलधीश पाण्डेय, देव दीपक पाण्डेय, गिरिजा शंकर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, अवैध हथियार और पर्चा बरामद
खूंटी। सायको थानांतर्गत जिउरी करकरी नदी के किनारे जंगल में पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के दो...
फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
बहराइच: परीक्षा केन्द्र पर धूप में न खड़े हो नीट परीक्षा के अभ्यर्थी, बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए कई कड़े निर्देश, जिले में सात केंद्रों पर होगी परीक्षा
अवैध संबंध के कारण बांसवाड़ी में युवती की तीन दिन पूर्व हुई थी हत्या,हत्यारा गिरफ्तार
बहराइच: सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच कर रही टीम को मिले निजी घरों में अवैध रूप से संचालित मदरसे, सघन छानबीन के साथ किया गया सीज
शादी वाले घर में सिलेंडर में आग, दूल्हे सहित उसकी मां और तीन महिलाएं झुलसीं
किडनैप हुए सात माह के बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे में किया बरामद, पांच लाख में सौदे की थी साजिश