विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने एचआरटीसी बस में किया सफर,

 यात्रियों की समस्याएं भी जानी

 विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने एचआरटीसी बस में किया सफर,

नाहन। लगभग दो दशकों के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में आम नागरिक की तरह सफर कर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने एक अनूठा संदेश दिया। उन्होंने सोमवार को अपने गांव बाग से प्रेम भवन खेगवा तक बस की सामान्य यात्रा की।

विनय कुमार ने कहा कि वीआईपी वाहनों और हूटरों की भीड़ से हटकर आम जनता के साथ बस में सफर करना एक सुकून भरा अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि इस तरह की यात्राएं न केवल जनमानस से जुड़ाव बढ़ाती हैं बल्कि आम लोगों के मनोबल को भी बल देती हैं।

बस स्टॉप पर अन्य यात्रियों के साथ खड़े होकर बस का इंतजार करने और फिर छात्रों व आम लोगों से बातचीत के दौरान उन्होंने एचआरटीसी द्वारा सामना की जा रही विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से कलपुर्जों की उपलब्धता, रिपेयर की कमी और बसों की स्थिति पर चिंता जताई।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह का जनसंपर्क आम जनता की असली परेशानियों को समझने का अवसर देता है, जो वातानुकूलित गाड़ियों में यात्रा करते हुए संभव नहीं होता।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां