खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है–चन्दन सिंह

दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

खेल से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है–चन्दन सिंह

खेल ही युवाओं को जीवन में हार से न डरने का सुनहरा संदेश देता है

सुल्तानपुर। दो दिवसीय महिला पुरुष वालीवाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष चन्दन सिंह ने किया। बताते चले कि दो दिवसीय महिला पुरुष बॉलीबॉल प्रतियोगिता, ताजखानपुर, बहादुरपुर का आयोजन स्व नसीर खान, वेद प्रकाश चैंपियन और सईद सुल्तानपुरी की याद में हुई। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन कर सुल्तानपुर स्टेडियम व सोनबरसा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। चन्दन सिंह ने कहा कि खेल से युवाओं में धैर्य का विकास होता है साथ ही जीवन में हार से न डरने का सुनहरा संदेश देता भी देता है और खिलाड़ियों में शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ साथ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित भी करता है। प्रतियोगिता का आयोजन सरवर, वदूद भाई, जिशान आदि के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में एसएन सिंह, राम शिरोमणि वर्मा, मुनेन्द्र मिश्रा चंदन, अतुल सिंह, कुलदीप वर्मा,अमित सिंह, अमन सिंह सहित हजारों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां