संवैधानिक दायरे में रहकर जनता की सेवा करना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि-डीएम।
संत कबीर नगर,14 अप्रैल 2025(सू0वि0)।* जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती श्रद्धाभाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती 14 अप्रैल 2025 को ‘‘भीमराव आंबेडकर जयन्ती’’ ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ टैगलाइन के अंतर्गत 14 से 28 अप्रैल तक ‘‘15 दिवसीय कार्यक्रम उत्सव’’ के रूप में शुभारभ व कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि/रा) जय प्रकाश उपस्थित रहे।
बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावपूर्ण नमन किया।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने जयंती के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहब के सघर्षो, सिद्धान्तों एवं आदर्शो के कारण ही आज हम सब उन्हें महापुरूष के रूप में मानते है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने देश को चलाने के लिए जो संविधान का निर्माण किया आज उन्ही कानूनों एंव व्यवस्थाओं के अनुसार हमारे देश की प्रशासनिक एवं न्यायिक व्यवस्था कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान की रचना करने में कितना व्यापक दृष्टिकोण अपनाया रहा होगा इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अब तक उसी संविधान में दिये गये व्यवस्थाओं के अनुसार हमारा देश चल रहा है, यद्यपि समय एवं जरूरत के अनुसार कुछ संसोधन किये गये है जो सामान्य बात है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब शिक्षा एवं शिक्षित समाज के निर्माण के प्रति हमेशा जागरूक रहे और सभी के प्रेरणा श्रोत रहे। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने संविधान में लिखित मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों सहित हर वर्ग, दलित व समाज के हर नागरिक के लिए समानता एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे अधिकारों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बाबा साहब के सिद्धान्तों, आदर्शांे, सघर्षों से सीख लेने तथा उन्हें अपने व्यवहार में लाते हुए उनके द्वारा रचित संविधान में उल्लिखित कानूनों का पालन करने हेतु संकल्प लेने का दिन है।
अपर जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि आज हम सभी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 134वीं जयंती मना रहे है, तो यह भी आवश्यक है कि हम उनके विचारों को अपने आचरण में स्थान दें। समाज के अंतिम व्यक्ति तक समान रूप से विकास, सम्मान और अवसर पहुंचाना ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी से आह्वान किया कि हम सब मिलकर एक ऐसे समतामूलक, न्यायप्रिय और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सहयोग करें, जैसा डॉ. अम्बेडकर जी ने सपना देखा था। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का जीवन हमें समानता, न्याय और अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। यह दिन न केवल एक महापुरुष के जन्मदिवस का प्रतीक है, बल्कि यह हमें उनके विचारों, संघर्षों और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक संदेशों को आत्मसात करने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने जीवन भर शोषण, भेदभाव और असमानता के विरुद्ध संघर्ष किया और समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज की नींव रखी। हमें भी उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा, सामाजिक समरसता और न्याय के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
इसी क्रम में विकास भवन सभागार में बाबा साहब की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित विकास विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बाबा साहब के जयंती के अवसर पर सभी से उनके संघर्षों, आदर्शो एवं संविधान में उल्लिखित कानूनों का पालन करने का संकल्प लेने की अपील किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारीगण, कर्मचारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियां