पार्टी कार्यकर्ता आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं: मायावती

अवसरवादी और स्वार्थी तत्वों से सावधान रहें कार्यकर्ता

पार्टी कार्यकर्ता आकाश आनंद का हौसला बढ़ाएं: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के लोगों को आकाश आनंद का उत्साहवर्धन करना चाहिए, ताकि वह पार्टी के लिए पूरे मन से काम कर सकें। उन्हाेंने कहा कि पार्टी में वापस लिए गए अन्य सभी लोगों को भी पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार काे सोशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट किया, 'पार्टी से जुड़े लोग अपनी अज्ञानता, उत्साह, लापरवाही या विपक्षी दलों की साजिश के प्रभाव में आकर बहुत सारी गलतियां कर जाते हैं। ऐसे लोगों को सुधारने के लिए पार्टी की जिम्मेवारी से अलग करना व गम्भीर मामलों में निकालना भी पड़ता है।' उन्हाेंने लिखा, 'पार्टी से निकाले जाने के बाद अगर उनमें से कुछ बदलाव आते हैं। माफी मांग लेते हैं तो उन्हें पार्टी के हित में वापस भी लेना पड़ता है। जब से पार्टी बनी है, तब से ऐसा ही होता आ रहा है। कई बार पार्टी से निकाले गए लोगों को भी वापस लिया गया है। ऐसा सिर्फ बसपा में ही नहीं, बल्कि अन्य सभी पार्टियों में भी होता है।'

मायावती ने अपनी पाेस्ट में कहा कि आकाश आनन्द के मामले में खासकर बहुजन समाज के कुछ स्वार्थी व बिकाऊ लोग हैं। जिन्होंने पार्टी के वोटों को बांटने व कमजोर करने के लिए अपनी अनेक पार्टी व संगठन आदि बनाये हुये हैं। वे इस बात का मीडिया में आएदिन काफी गलत प्रचार करते रहते हैं। पार्टी के लोगों को ऐसे अवसरवादी और स्वार्थी तत्वों से सावधान रहना चाहिए।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां