अक्षय तृतीया में बाल विवाह के खिलाफ आगे आएंगे धर्मगुरु

 बनाएंगे बाल विवाह मुक्त शहर

अक्षय तृतीया में बाल विवाह के खिलाफ आगे आएंगे धर्मगुरु

बीकानेर । अक्षय तृतीया भारत में विवाह कराने का शुभ दिन माना जाता है और कई जगहों पर इस दिन बाल विवाह भी कराए जाते हैं। इसलिए यह दिन बाल विवाह को रोकने और लोगों की सोच बदलने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। देश के 416 जिलों के धर्मगुरु बुधवार को एकजुट होकर सार्वजनिक रुप से यह संदेश देंगे कि अब किसी बच्चे की शादी हमारे सामने नहीं होगी। उनका सामूहिक संकल्प समाज की सोच को चुनौती देगा और यह बताएगा कि बाल विवाह का कानून तोडऩा गंभीर अपराध है।

मंगलवार को होटल मंगलम में प्रेस कांफ्रेंस में राजस्थान महिला कल्याण मंडल के जिला समन्वयक अमित कुमार, मौलवी जावेद आलम, पंडित भवानी शंकर, सिराजूदीन कोहरी ने पत्रकारों को बताया कि मंडल पिछले दो साल से देशव्यापी संगठन जस्ट राइट्स फोर चिल्ड्रन एलायंस परियोजना 'एक्सेस टू जस्टिस फेज 3' के माध्यम से बालश्रम, बाल-दुव्र्यापार, बाल यौन शौषण (पोक्सो से सम्बन्धित मामले) एवं बाल विवाह की रोकथाम के लिए नियमित रुप से प्रयास कर रहा है।

संस्था द्वारा वर्तमान में आमजन को जागरुक करने के लिए सांझा प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि बीकानेर जिले को बाल विवाह मुक्त बना सकें। उन्होंने यह भी कहा कि बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरु आगे आ रहे हैं। अमित कुमार ने कहा कि चूंकि धर्मगुरुओं का समाज में गहरा असर होता है। इसलिए इस अभियान ने अलग-अलग धर्मगुरुओं को बाल विवाह के खिलाफ एक साथ खड़ा किया है। समुदाय में धर्मगुरुओं की सीधी भागीदारी जरुरी है, सभी 416 जिलों में धर्मगुरु अपने-अपने धार्मिक स्थलों, सामुदायिक केंद्रों या बाजारों में आह्वान करें। इस अवसर पर पिंकी जनागल भी मौजूद थीं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झालावाड़। कोटा-इंदौर नेशनल हाईवे पर रायपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक हादसे में युवक की जलकर मौत हो गई,...
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक को बंधक बनाकर छीना 70 हजार रुपया