धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयन्ती

धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयन्ती

बस्ती - भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती हर्रैया नगर पंचायत स्थित एक धर्मशाला में मंगलवार को ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गणेश शंकर पाण्डेय और अन्य अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम न केवल शौर्य और तपस्या के प्रतीक हैं बल्कि वे धर्म, न्याय और आदर्शों पर आधारित जीवन का सर्वोच्च उदाहरण हैं। वे हम सभी को  सिखाते हैं कि राष्ट्र निर्माण केवल सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से होता है। समाज को दिशा देने के लिए आवश्यक है कि युवा पीढ़ी सक्रिय भागीदारी निभाए और नैतिक मूल्यों को आधार बनाकर सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े। उनके जीवन चरित्र पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए विद्वानों ने समाज को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की भी अपील की। कहा के उन्होंने सदैव आसुरी माया को समाप्त करने के लिए फरसा उठाया। समाज में सद्भाव स्थापित करने के लिए वह सदैव प्रयत्न शील रहे। कार्यक्रम को ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त पाण्डेय, जिला मंत्री शंभूनाथ मिश्र, दयाशंकर मिश्र, विश्वामित्र त्रिपाठी, चंद्रमणि पाण्डेय सुदामा, रामबहोर मिश्र, रोहित त्रिपाठी, विनोद शुक्ल, उमाकांत त्रिपाठी आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर अभयदेव शुक्ल, विजय त्रिपाठी, मानस भूषण राम त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय, राजेश तिवारी, दयाशंकर पाण्डेय,  शिवाकान्त पाण्डेय, पंकज पाण्डेय, शत्रुघ्न शुक्ल, वंश गोपाल पाण्डेय, बैजनाथ शुक्ल, शिवनारायण पाण्डेय, गंगेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झालावाड़। कोटा-इंदौर नेशनल हाईवे पर रायपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक हादसे में युवक की जलकर मौत हो गई,...
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश
ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक को बंधक बनाकर छीना 70 हजार रुपया