स्काउट गाइड कब बुलबुल की गतिविधियों को मिले विस्तार - उमाकांत शुक्ल

स्काउट गाइड कब बुलबुल की गतिविधियों को मिले विस्तार - उमाकांत शुक्ल

बस्ती (मुंडेरवां) - स्काउट गाइड कब बुलबुल की गतिविधियों को जरूरत है कि और विस्तार मिले और गतिविधियों का नियमित संचालन हो, इस प्रकार के प्रशिक्षण से बच्चों का होता है सर्वांगीण विकास यह विचार कन्या प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवां विकास क्षेत्र बनकटी के प्रधानाध्यापक उमाकांत शुक्ल ने व्यक्त किया, विद्यालय में जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह की देख रेख में आयोजित कब बुलबुल के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान कुलदीप सिंह द्वारा कब बुलबुल की वर्दी, प्रार्थना, नियम व प्रतिज्ञा आदि के बारे में जानकारी दी गई, बताया कि स्कूल महानिदेशक कार्यालय लखनऊ के पत्र के क्रम में जारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के पत्र के अनुपालन में सभी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कब बुलबुल व स्काउट गाइड की यूनिट का पंजीकरण और गतिविधियों को संचालित किया जाना है, इस अवसर पर अध्यापिका फ्लॉक लीडर अर्चना गुप्ता, अध्यापिका फ्लॉक लीडर छाया जायसवाल आदि की सहभागिता रही।

 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां