जिले में विकास कार्य और संभावनाओं को लेकर उद्योग मंत्री से सांसद ने किया विचार विमर्श

जिले में विकास कार्य और संभावनाओं को लेकर उद्योग मंत्री से सांसद ने किया विचार विमर्श

अररिया । अररिया सर्किट हाउस में सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिले में चल रहे विकास कार्यों और उद्योग की संभावनाओं को लेकर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से विचार विमर्श किया।बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा जिले में चल रहे विकास कार्यों और बीस सूत्री की बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार को अररिया पहुंचे।अररिया पहुंचने पर एनडीए के कार्यकर्ताओं ने फूलमाला और बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिला के किसानों द्वारा बड़े पैमाने पर मक्का उत्पादन होने की जानकारी देते हुए कहा कि मक्का आधारित उद्योग की अपार संभावनाएं हैं।खाद्य प्रसंस्कृत उद्योग के स्थापना से जिले के किसानों को काफी फायदा मिलेगा।इसके अलावा कृषि क्षेत्र में मत्स्य और सब्जी उत्पादन को लेकर भी सांसद ने उद्योग मंत्री को जानकारी देते हुए संभावनाएं बताई।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां