विनय कुमार बने बिहार के नए डीजीपी, 1991 बैच के हैं आईपीएस

विनय कुमार बने बिहार के नए डीजीपी, 1991 बैच के हैं आईपीएस

पटना। आईपीएस विनय कुमार को 2 साल का बिहार का नया डीजीपी बनाया गया है। बता दें कि आईपीएस अधिकारी विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार डीजीपी के पद पर उनका कार्यकाल दो साल के लिए होगा। विनय कुमार फिलहाल बिहार भवन पुलिस निर्माण विभाग के डीजी हैं। विनय कुमार वर्तमान में डीजीपी आलोक राज की जगह लेंगे। इससे पहले विनय कुमार एडीजी लॉ एंड ऑर्डर और एडीजी सीआईडी जैस महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। बता दें कि आईपीएस विनय कुमार ने एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई। विनय कुमार को उनके बेहद सरल व शालीन स्वभाव व उनकी शोध क्षमताओं के लिए जाना जाता है। बता दें कि आईपीएस विनय कुमार बिहार के मोतिहारी जिले के एसपी भी रह चुके हैं।
 
आईपीएस आलोक कुमार का हुआ ट्रांसफर
बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक आईपीएस आलोक राज को डीजीपी के पद से हटाकर बिहार पुलिस निर्माण पटना का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। पूर्व डीजीपी के आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के बाद आलोक राज को बिहार के प्रभारी डीजीपी का कार्यभार सौंपा गया था। इस दौरान भी आईपीएस आलोक कुमार का नाम डीजीपी पद के लिए सुर्खियों में आया था। बता दें कि इसी कड़ी में आईपीएस जितेंद्र सिंह गंगवार का भी ट्रांसफर किया गया है। जितेंद्र गंगवार नागरिक सुरक्षा महानिदेशक सह आयुक्त के पद पर तैनात थे। अब उनका ट्रांसफर निगरानी अन्वेषण ब्यूरों के महानिदेशक पद पर की गई है। साथ ही उनके पास नागरिक सुरक्षा डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

संदिग्घ अवस्था में वृद्ध दंपति का शव बरामद संदिग्घ अवस्था में वृद्ध दंपति का शव बरामद
लातेहार। पुलिस ने जिले के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसला गांव से रविवार को वृद्ध दंपती का शव संदिग्ध अवस्था...
उड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब
 पटवारी संघ जिलाध्यक्ष का हुआ चुनाव, सचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष शर्मीला गुप्ता को महिला बाल विकास विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी
चित्रकूट में बैसाखी सतुहाई अमावस्या मेला शुरू
पुलिस ने चोरी किये गये तीन साल के बच्चे को किया बरामद,गिरोह के सात गिरफ्तार
नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, व्यक्त कीं संवेदना