हिसार में प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को आएंगे हिसार, सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

हिसार में प्रधानमंत्री मोदी 14 अप्रैल को आएंगे हिसार, सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

हिसार । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर प्रस्तावित नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास तथा हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किए गए प्रबंधों की गहनता से समीक्षा की।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा विधायक सावित्री जिंदल व रणधीर पनिहार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में सभी व्यापक प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आमजन को भी कोई दिक्कत न हो, इसके लिए वैकल्पिक सड़क मार्गों की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त स्वच्छ पेयजल शौचालय व पंखों इत्यादि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में होनी चाहिए।

वाहन पार्किंग के लिए हर जिले के लिए हो अलग व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों से लोग शामिल होने जा रहे हैं। इसलिए किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग के लिए प्रत्येक जिले के लिए अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किया जाए।

कार्यक्रम स्थल को सेक्टर में किया गया विभाजित

बैठक में जानकारी दी गई कि कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए पूरे कार्यक्रम स्थल को सेक्टर में विभाजित किया गया है। मंच के सामने युवाओं तथा महिलाओं के बैठने के लिए सेक्टर बनाया गया है।

एयरपोर्ट परिसर में नहीं होना चाहिए एक भी वन्य जीव

मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में वन्य जीव नहीं होना चाहिए। अगर कोई वन्य जीव यहां अब भी मौजूद है तो उसे तुरंत पकड़ कर उचित स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में फीडबैक देते हुए कहा कि लगभग सभी वन्य जीवों को उचित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। आज भी इसको लेकर अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए निरंतर कार्य किए जाएं।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना और चांदी की घटी कीमत सर्राफा बाजार में गिरावट जारी, सोना और चांदी की घटी कीमत
नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज लगातार पांचवे दिन गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। देश...
कलेक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश
डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं पुतिन-जेलेंस्की दो सप्ताह में करें शांति समझौता
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू पाकिस्तान के मीडिया में भारत के खिलाफ उगल रहा जहर
आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री पर टिप्पणी कर रही गायिका नेहा सिंह राठौर के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख
कानपुर देहात में ड्राइवर को लगी झपकी, डम्फर में घुसी बस एक कि मौत