आयु में छूट की मांग को लेकर बच्चों और पेरेंटस के साथ किया जोरदार प्रदर्शन

आयु में छूट की मांग को लेकर बच्चों और पेरेंटस के साथ किया जोरदार प्रदर्शन

जम्मू। पेरेंटस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कपूर के नेतृत्व में बुधवार को भारी संख्या में बच्चों और उनके पेरेंटस ने जममू के प्रेस क्लब के बाहर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया और पहली कक्षा के बच्चों के लिए आयु में छूट देने के लिए तत्काल के आदेश जारी करने की मांग उठाई। उन्होंने नीजि स्कूलों की लूट पर लगाम कसने की भी मांग उठाई और जम्मू व कश्मीर के सभी विधायकों से कहा कि वे एकजुट होकर नीजि स्कूलों की लूट के खिलाफ आबाज उठाएं।

पेरेंटस एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष अमित कपूर के नेतृत्व में किए गए इस विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी ऐज रिलेक्शेसन बहाल करो, नीजि स्कूलों में हर साल किताबें और बर्दियां बदलना बंद करो, पहली कक्षा के लिए आयु में छूट के लिए आदेश जल्द जारी करो के नारे लगा रहे थे।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अमित कपूर ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में सभी बच्चों का पहली कक्षा में दाखिला हो चुका है लेकिन जम्मू कश्मीर में अभी तक इसके बारे में कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जिसके चलते पेरेंटस को अपने बच्चों के साथ सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा है कि वह इस मामले को देख रहे हैं जबकि स्कूल शिक्षा निदेशक अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं ले रहे हैं जबकि बच्चों का समय दिन प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई नीजि स्कूल हर साल बुकस और बर्दियां बदलकर पेरेंटस को लूट रहे हैं जबकि संबंधित अधिकारी उनकी इस लूट को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। उन्होंने जम्मू की एडीसी से अनुरोध किया कि वह पिछले साल की तरह छापेमारी करें ताकि बुकस और बर्दियों के नेकसेस की नकेल कसी जा सके। वहीं उन्होंने जम्मूू के सभी विधायकों से भी अनुरोध किया कि वे पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर एकजुट हो जायें और नीजि स्कूलों की लूट के खिलाफ आबाज उठाएं। उन्होंने कहा कि यह कर घर से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसलिए उनको इस मुद्दे को लेकर अपनी आबाद बुलंद करनी चाहिए।

वहीं अमित कपूर ने चेतावनी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर आयु में छूट देने संबंधी आदेश जारी नहीं किया तो वह इसके खिलाफ अपना आंदोलन तेज कर देगें और अगर जरूरत पड़ी तो वह राजमार्ग को भी अवरूद्ध करेंगें।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां