अम्बेडकर जयन्ती के पावन अवसर पर मैराथन दौड का होगा आयोजन।

संत कबीर नगर ,09 अप्रैल 2025 (सूचना विभाग)।*

जिला क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के  निर्देशानुसार किरण फाउण्डेशन लखनऊ के द्वारा दिनांक 13-04-2025 को बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के पावन अवसर पर एक भव्य मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन  का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य, समानता एवं सामाजिक जागरूकता का संदेश देना है, साथ ही युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित करना भी इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है। यह मैराथन दौड प्रातः काल 06ः00 बजे के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ से प्रारम्भ होकर हजरतगंज चौराहा होते हुए 1090 चौराहे पर समाप्त होगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए निम्नानुसार पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। प्रथम पुरस्कार 50,000/- द्वितीय पुरस्कार 25000/- तृतीय पुरस्कार 15000/- तथा दो सांत्वना पुरस्कार 5000/- प्रति प्रतिभागी खिलाडी।  उन्होंने बताया कि जनपद के इच्छुक खिलाडी दिनांक 13-04-2025 को के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में समय से पहुॅच कर मैराथन दौड में  प्रतिभाग कर सकते है।

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां