हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में

जीपीओ हजरतगंज में पहलगाम में आतंक हमले के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में

लखनऊ। पहलगाम में हुये आतंकी हमले विरोध में आज यहां जीपीओ में विरोध प्रदर्शन कर रहे हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उधर पार्टी नेताओं को हिरासत लिये जाने की हिन्दू महासभा त्रिदंडी महासभा ने कड़ी निदा की है।  

इससे पहले पहलगाम की आतंकी हमले से नाराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जीपीओ पर जमकर विरोध प्रदर्शन के बाद जैसे ही जुलूस के रूप में आगे बढ़े ही थे कि वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने आगे बढ़ने से रोक दिया लेकिन प्रदर्शनकारियों के न मानने पर पुलिस प्रशासन ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी, बाबा महादेव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, हिन्दूवादी नेता पंकज तिवारी सहित सैकड़ों लोग शामिल थे। इससे पहले हजरतगंज में हिन्दू महासभा व अखण्ड आर्यावर्त महासभा के हिन्दूवादी नेताओं ऋषि त्रिवेदी एवं शिशिर चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंचे काफी संख्या कार्यकर्ताओं ने आतंक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार से आतंकियों के पालक पड़ोसी देश के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के चेहरों पर आतंकी हमले का गुस्सा साफ झलक रहा था। इस दौरान अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को पार्टी की ओर से श्रृद्धांजलि देते हुये हिन्दू समाज से आह्वाहन करते हुये कहा कि हिन्दू समाज जात-पात से उपर उठकर एकजुट हो। श्री त्रिवेदी ने कहा कि कल पहलगाम में हुये आतंकी हमले में ही नहीं बल्कि बंगलादेश में तख्तापलट और वक्फ कानून में संशोधन के बाद बंगाल के मुर्शिदाबाद में जिस तरह धर्म की पहचान के आधार पर हिन्दुओं के हुये नरसंहार के बाद साफ हो गया है कि गजवा ए हिन्द का सपना देखने वाले आतंकी जात-पात को देख कर नहीं बल्कि धार्मिक आधार पर हिन्दुओं को मार रहे है। हिन्दूवादी नेता ऋषि त्रिवेदी ने हिन्दू समाज से अपील की कि वह अब भाई चारा, गंगा जमना तहजीब जैसे धोखे देने वाली बातों से दूर होकर अपने आपको एकजुट रखे अन्यथा इतिहास के पन्ने गवाह है कि आने वाले समय में हिन्दुओं को भागने के अलावा कोई और रास्ता नहीं मिलेगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल
डॉ. बी.पी. त्यागी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देशवासियों से एकजुट होने की अपील
एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी