आधुनिक रूप से विकसित होगा सरदार पटेल छात्रावास

आधुनिक रूप से विकसित होगा सरदार पटेल छात्रावास

बस्ती - सरदार पटेल स्मारक संस्थान की त्रैमासिक बैठक रविवार को संस्थान के सभागार में ओम प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में छात्रावास को आधुनिक रूप से सुसज्ज्ति किये जाने, डिजिटल पुस्तकालय की रूप रेखा पर विचार किया गया। महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने आय व्यय का व्यौरा देते हुये बताया कि परस्पर सहयोग से छात्रावास को निरन्तर चरणबद्ध ढंग से विकसित कराया जा रहा है।
बैठक में विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, डा. आर.पी. वर्मा, अमित चौधरी, ई. श्यामलाल, ई. विक्रम आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। मुख्य रूप से रामजी चौधरी, भानु प्रताप चौधरी, प्रेमचन्द्र पटेल, डा. श्याम नरायन, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अवनि कुमार चौधरी, गौरव चौधरी, धर्मदेव पटेल, राकेश चौधरी, राम कमल वर्मा, राम कृपाल चौधरी, राजमणि चौधरी, कमलेश कुमार चौधरी, रोहित चौधरी, सुजीत चौधरी, रामतेज    चौधरी के साथ ही संस्थान के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे। 

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां