श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ भगवान चित्रगुप्त जी की महाआरती
बस्ती - हर माह की भांति इस माह में भगवान चित्रगुप्त मंदिर चित्रगुप्त चौक धर्मशाला रोड़ में महाआरती चित्रगुप्त कमेटी के युवाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।मुख्य यजमान विनायक श्रीवास्तव मंदिर परिसर में आकर महाआरती का यजमान बनकर पूजन किया । मुख्य यजमान ने कहा कि कलम के देवता की कथा तथा महाआरती करके अपने अच्छे कर्म कर अपने पूरे परिवार व समाज में सुख समृद्धि प्रदान होने की कामना की। महाआरती का पूजन अर्चन मंदिर में पुजारी अयोध्या प्रसाद पांडेय ने सम्पन्न कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रीती श्रीवास्तव, नेहलता श्रीवास्तव,मुकेश कुमार श्रीवास्तव ,रत्नेश कुमार श्रीवास्तव,प्रज्ज्वल श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र श्रीवास्तव, गिरजेश श्रीवास्तव,मनोज कुमार श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, पवन खरे,शिवनंदन श्रीवास्तव, रित्विक श्रीवास्तव, स्वास्तिक श्रीवास्तवआदि भक्तगण मौजूद रहे।
About The Author

टिप्पणियां