एस आर के पीजी कॉलेज में उल्लास पूर्वक मनायी सुभाषचंद्र बॉस की जयंती

एस आर के पीजी कॉलेज में उल्लास पूर्वक मनायी सुभाषचंद्र बॉस की जयंती

फिरोजाबाद । नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान एसआरके (पी०जी०) कॉलेज में गुरुवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एक विशाल मानव श्रंखला का आयोजन किया गया जिसमें सभी शिक्षक, कर्मचारी, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं से प्रतिभाग किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरौठिया ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुये कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए तथा चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें। तेज रफ्तार तथा गलत दिशा में वाहन नहीं चलाना चाहिए । वाहन चालते समय मोबाईल का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए । सबसे अधिक सड़क दुर्घटनायें नशे व नींद के कारण होती है, अतः शराब या नशे में कभी भी वाहन नहीं चलाना चाहिए। एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स ने नगर के विभिन्न चौराहों पर नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया। 

इस अवसर पर प्रोफेसर रवि महेश्वरी,  रश्मि जैन,  संजीव मोहन शर्मा,  प्रशान्त अग्रवाल, पंकज भारद्वाज,  अमर प्रकाश, डॉ० एन० के० लवानियाँ, डॉ० उदारता, डॉ० अमित कुमार शर्मा, व्योमेश यादव, कृष्णदेव, डॉ० एच०पी० मालौनियाँ, रितु शर्मा, नित्य प्रकाश, डॉ० वन्दना सिंह, डॉ० शहरयार अली, डॉ० लीना बंसल, डॉ० यशपाल सिंह, बृजेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र चौहान, डॉ० अखिलेश कुमार, सुखवीर सिंह, पवन तैनगुरिया, ब्रजमोहन सिंह, संतोष कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, भगवानदास आदि उपस्थित रहे ।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां