जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिये निर्देश

फ़िरोज़ाबाद, जिलाधिकारी रमेश रंजन ने लू (हीटवेव) प्रकोप से बचाव एवं राहत के लिए विभिन्न विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा है कि जिला चिकित्सालय में एक वार्ड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हीट वेव के मरीजों के लिए आवश्यकतानुसार बेड सहित आरक्षित करें।

 उन्होंने कहा है, कि सभी अस्पतालों, पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 में ओ0आर0एस0 एवं तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था होनी चाहिए, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हो तथा स्वास्थ्य केन्द्रों को हीट वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर  24 घण्टे क्रियाशील रहने हेतु दिशा निर्देश जारी किये जाये।

परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है, कि बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित परिवहन के लिए स्वास्थ्य टीमों की तैयारी एवं पीने का पानी तथा यात्रियों के लिए लू से बचाव के लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही साथ बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए छांव एवं पेयजल  की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।  इसी तरह पशु पालन विभाग को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है , कि पशुओं की सुरक्षा हेतु हीट वेव एक्शन प्लान की तैयारी कर, इसका प्रभावी क्रियांवयन किया जाये, मनरेगा श्रमिकों के लिए जिलाधिकारी ने कहा है, कि  स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए, मनरेगा श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये। साथ ही कार्य करने के स्थान पर पेयजल और छांव की व्यवस्था रहे, अग्निशमन विभाग को लू के दृष्टिगत 24*7 सजग रहने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। शिक्षा विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं हेतु शुद्ध एवं शीतल पेयजल तथा विद्यालय में पावर सप्लाई एवं पंखों की व्यवस्था होनी चाहिये, समस्त नगर निकाय खुले पार्कों में छांव की समुचित व्यवस्था करें तथा सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें, पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में प्याऊ इत्यादि की व्यवस्था करें, जबकि विद्युत विभाग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के खम्भो आदि को सुदृढ़ करें व क्षेत्र में समय-समय पर रोस्टर के आधार पर बिजली आपूर्ति बनाये रखे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां