पहलगाम : भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकाला

पहलगाम : भाजपा युवा मोर्चा ने प्रदर्शन कर मशाल जुलूस निकाला

पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान हिन्दुओ के मारे जाने से आक्रोशित भाजपा युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन कर निकाली कैंडल मार्च फ़िरोज़ाबाद, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हमले के दौरान आतंकियों ने  26 लोगों के हत्या किये जाने  पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में मसाल एवं कैंडल मार्च गांधी पार्क से सुभाष चौराहे तक निकाला और विरोध-प्रदर्शन कर पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की  प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित युवा मोर्चा एवं भाजपा के पदाधिकारी  ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदू नरसंहार बंद करो’ जैसे नारे लगाते हुए साथ चल रहे थे।

प्रदेश कार्य समिति सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष नानक चंद्र अग्रवाल ने मार्च के समाप्त होने के बाद कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार पाकिस्तान प्रायोजित अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी, हमारी सरकार उन लोगों को नहीं छोड़ेगी, जिनके हाथों से हिंदू लोगों का खून हुआ है। अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे निर्दोष पर्यटक अचानक अपनी धार्मिक पहचान बताने के कारण गोलियों का शिकार हो गये। हमारी सरकार उन लोगों को उसी भाषा में जवाब देंगी, जिसमें वह समझते हैं।

 महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र दिवाकर ने कहा कि निर्दोष हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर गोली मारी गई। इससे ज्यादा भयानक और कायरता क्या होगी  सिर्फ अपराधियों को मार देने से काम नहीं चलेगा आतंकवाद के सरगना और उनके ठिकानों को नष्ट करना होगा देश में शांति लाने के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। हम सभी हिन्दुओ को एक होकर पाकिस्तान के खात्मे में सरकार का साथ देना होगा।

 मसाल जुलूस एवं कैंडल मार्च में मुख्य रूप से कन्हैया लाल गुप्ता, राकेश शंखवार,श्रीनिवास, सुनील, शैलेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता,रविंद्र, लाइक सिंह, देश दीपक, प्राचीर सेठ, सत्यवीर गुर्जर, गौतम कुशवाहा, आकाश, पिंकी,पराग, अनुपम, राजेश, रेखांश, ध्रुव, अनिकेत, अवनीश, राहुल, विकास, बंटी, संकेत, सौम्या, मुन्नी देवी, प्रांशु, अजय,हिमांशु, अंश, अरुण, दुर्गेश, शिवा,अंसारी,आकृति सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल आतंक के ख़िलाफ़ हर्ष अस्पताल में जला विरोध का मशाल
डॉ. बी.पी. त्यागी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, देशवासियों से एकजुट होने की अपील
एवरेस्ट फतह, बरेली का समुचित विकास कर आजमगढ पहुचे आईएएस रवीन्द्र  कुमार
गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के  437वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी, हजारों का भला
हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हिरासत में
गरम माहौल में गलती से पाक सीमा में पहुंचा बीएसएफ जवान
जंगले पर लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी