स्कूलों की फीस वृद्धि से अभिभावक परेशान : अखिलेश
वक्फ संशोधन बिल का संसद में विरोध किये थे
- कहा- अब सुप्रीम कोर्ट से है उम्मीद
- बेरोजगार सड़क पर लाठियां खाने पर मजबूर
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने संसद में वक्फ संशोधन बिल लाया। उस वक्त समाजवादी पार्टी ने संसद में वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया। अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है और वहां से हमें भी उम्मीद है। लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल के पीछे भाजपा अपनी नाकामियां छुपाने में जुटी है। महंगाई चरम पर है, रोजगार मिल नहीं रहा है तो बेरोजगार सड़क पर लाठियां खाने पर मजबूर हैं। स्कूलों की फीस वृद्धि से अभिभावक परेशान है। शिक्षा का जिस तरह से निजीकरण हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ है। लोग अपने बच्चों को पढ़ा नहीं पा रहे हैं।
सरकार को इस पर तो कुछ करना चाहिए मुर्शिदाबाद में हिंसा पर अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल के भीतर मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद बहुत सारे लोगों पर कार्रवाई हुई है। मेरी जानकारी में है कि सौ से ज्यादा लोग गिरफ्तार हुए हैं। भाजपा वहां हुई घटना से अपना राजनीतिक लाभ साधना चाहती है, इसके लिए उनके नेताओं के बयान आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर प्रदेश के थानों में जाति के आधार पर तैनाती करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों (पीडीए) की उपेक्षा कर रही है।
आगरा में जननी सुरक्षा योजना में हुए फजीर्वाड़े को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर कहा कि भाजपा राज में धांधली और भ्रष्टाचार का ये कमाल है कि कहीं मतदाता सूची में 37 मतदाताओं का एक पिता दर्ज है और अब जननी सुरक्षा योजना में इस फर्ज़ीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ है कि 20 से अधिक महिलाओं ने एक साल में 3 ही नहीं 5-5 बार बच्चों को जन्म दिया है, ये रिकॉर्ड दर्ज है, जिसका असली मकसद ये है कि शासन-प्रशासन मिलजुल कर इस योजना का पैसा खा सके। ये है भाजपा की योजनाओं और फर्जी आंकड़ों का सच।
टिप्पणियां