नवादा में पुलिस पर हुआ हमला! गांव वालों ने घटना को दिया अंजाम
By Tarunmitra
On
पटना। बिहार के नवादा जिले में पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया है। यह घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की है। टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार व्यक्तियों को बंधक बना रखा था।जब कौआकोल थाने की पुलिस टीम बंधकों को छुड़ाने गांव पहुंची, तब ग्रामीणों ने उग्र होकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार लोगों को किसी विवाद के चलते बंधक बना लिया था। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वह तत्काल मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को बिना बंधकों को छुड़ाए पीछे हटना पड़ा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अब अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है और ग्रामीणों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धनबाद के चार लोग किस उद्देश्य से गांव पहुंचे थे और किस कारण से ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ। पुलिस इस पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि यह कोई लेन-देन या जमीन विवाद से जुड़ा मामला हो सकता है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 10:37:23
नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार 7वें कारोबारी दिन जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है। इस...
टिप्पणियां