खोखले दावे न कर सख्त कदम उठाए सरकार:राहुल गांधी
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर बर्बर आतंकी हमले की कड़ी ¨नदा करते हुए कहा है कि पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। पहलगाम आतंकी हमले को मानवता पर धब्बा बताते हुए पार्टी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति के खोखले दावे करने की बजाय केंद्र सरकार को जवाबदेही लेते हुए इसके खिलाफ ठोस कदम उठाना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने एक सुर में पर्यटकों की बर्बर हत्या पर आक्रोश जाहिर करते हुए पीडि़त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पहलगाम हमले की की खबर आते ही एक्स पर पोस्ट में कहा कि वे निर्दोष पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं।
पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। खरगे ने कहा कि रिपोर्टों से पता चलता है कि कई अनमोल जानें चली गई हैं। कांग्रेस की ओर से पीडि़तों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना तथा घायलों के लिए प्रार्थना करते हुए खरगे ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं।
अमेरिका यात्रा पर गए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हमले की खबर मिलते ही एक्स पर पोस्ट में कहा,"पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की खबर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए। ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।"
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने जिस बर्बरता से पर्यटकों की हत्या की है उससे रूह कांप जाए। इस कायराना हरकत के खिलाफ पूरा देश एकजुट हो कर खड़ा है। इस देश के खिलाफ आंख उठा कर देखने वाले यह याद रखें कि यह देश हर बार आतंकवाद के खिलाफ जीता है।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
23 Apr 2025 00:10:22
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा राजधानी लखनऊ के होटल सेंट्रम में आयोजित क्षमता विकास कार्यशाला के दूसरे दिन,...
टिप्पणियां