#हरदोई-सीएचसी से बहला फुसलाकर उठा ले गए मरीज, पांच सौ बताकर 9500 वसूले

स्वास्थ्य विभाग खाऊ कमाऊ नीति ,लुट रहे भोले भाले मरीज

#हरदोई-सीएचसी से बहला फुसलाकर उठा ले गए मरीज, पांच सौ बताकर 9500 वसूले

डिप्टी सीएम के ग्रह नगर का यह हाल तो अन्य जगह क्या होंगे हालात
IMG-20250403-WA0040
मल्लावां,हरदोई मारपीट के बाद गर्भ में पल रहे चार माह के बच्चे को गंभीर चोट आने से महिला की हालत बिगड़ गई थी। परिजन उसका इलाज सीएचसी पर करा रहे थे। एक निजी अस्पताल के कुछ लोग झांसा देकर महिला को अपने अस्पताल ले गए। पीड़िता महिला की माँ का आरोप है कि उन लोगों ने बिना किसी समुचित इलाज के जबरन गर्भपात कर दिया। इस दौरान महिला के पेट मे चीरा भी लगा दिया। उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
  कोतवाली क्षेत्र के गांव ईश्वरपुर साई निवासी राधा देवी पत्नी हरिश्चंद्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि वह अनुसूचित जाति की महिला है।उसने अपनी पुत्री पूजा की शादी 2 वर्ष पूर्व बघौली थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर कोडवा निवासी विजेंद्र के साथ की थी। उसकी बेटी चार महीने की गर्भवती थी। कुछ दिन पूर्व उसके बेटे ने बेटी पूजा की ननद के साथ दोनों ने सहमति से  कोर्ट मैरिज कर ली थी। इससे नाराज होकर 24 मार्च को पति , सास, ससुर,दूसरी ननद ने मिलकर मारपीट कर घर से निकाल दिया था। मारने पीटने से गर्भ में पल रहे बच्चे को गंभीर चोट आई थी। महिला को गंभीर हालत में सीएचसी पर भर्ती कराया गया था। जहाँ पर उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार की रात करीब 2 बजे अस्पताल में आकर एक व्यक्ति ने उससे कहा कि रात में अस्पताल का कोई कर्मचारी देखरेख नही करता है। जिससे तुम्हारी बेटी की जान जा सकती है। तुम मेरे जिओ हॉस्पिटल जो बाजीगंज में है वहां पर ले चलो जहां पर मौजूद महिला चिकिस्तक से खराब हुए बच्चे का इलाज पांच सौ रुपये में करने का झांसा देकर वह लोग अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल ले गए । अस्पताल के एक कमरे में एक महिला दो अन्य युवकों ने पहुंचकर बिना किसी समुचित इलाज के दोनों युवकों ने उसकी बेटी के हाथ पैर पकड़े साथ मे मौजूद महिला ने उल्टे सीधे औजारों से जबरन गर्भपात कर दिया। इस दौरान बेटी के पेट मे चीरा भी लगा दिया। दूसरे दिन सुबह जब महिला ने गलत तरीके से किये गए इलाज की शिकायत की तो अस्पताल के संचालक समेत दो लोग जाति सूचक गालियां देते हुए जबरन 75 सौ रुपये जमा कराकर अस्पताल से भगा दिया। गुरुवार को उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। महिला ने बताया कि इससे पूर्व 25 मार्च को कोतवाली पुलिस को बेटी के ससुरालीजनों के विरुद्ध तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। 
        थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जाँच कराई जा रही है। वहीं सीएचसी अधीक्षक डा संजय सिंह ने बताया कि उनको शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलने पर जाँच कर कार्रवाई की जाएगी। निजी अस्पतालों के पंजीकरण नोडल डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि वह बाहर है। पोर्टल देखकर ही बता पाएंगे।
Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी फिर बिगड़ा मौसम, कई जगह बारिश-तूफान, पहाड़ों पर बर्फ़बारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। शुक्रवार बीती...
शिमला में जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर
कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
पिकअप वाहन पलटने से एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, चालक फरार
 गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा