रामकली कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं–रविशंकर

रामकली बालिका इंटर कालेज के प्रबंधकीय चुनाव में विवाद होने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर के द्वारा चुनाव हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किया गया जिससे चुनाव सम्पन्न नहीं हुआ

रामकली कालेज के प्रबंध समिति के चुनाव हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं–रविशंकर

सुल्तानपुर। रामकली बालिका इंटर कालेज के प्रबंध समिति का चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त न होने से चुनाव सम्पन्न नहीं हो पाया। प्रबंध समिति के अधिकतर सदस्य पत्र में लिखित समय पर चुनाव हेतु विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय का मुख्य गेट बंद था। प्रधानाचार्य रीना सिंह से प्रबंध समिति के चुनाव हेतु बात की गई तो प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रबंध समिति के चुनाव के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। आप सभी के बैठने के लिए विद्यालय का मुख्य गेट खुलवा रही हूं आप सब विद्यालय में बैठिए। विद्यालय प्रबंध समिति के उपस्थित सदस्यों द्वारा रविशंकर जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर से फोन से संपर्क करने पर बताया कि मेरे द्वारा रामकली बालिका इंटर कॉलेज, सुल्तानपुर के प्रबंधक समिति का चुनाव कराने हेतु कोई भी पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किया गया है। बिना पर्यवेक्षक के प्रबंध समिति के होने वाले चुनाव अमान्य होता है। विद्यालय में राजकुमार जायसवाल प्रधान ट्रस्टी, राखी जायसवाल, अनिल कुमार, राजकुमार, अनुराग जायसवाल, नरेंद्र सिंह, राजीव सोनी, राजेश सोनी, संदीप कुमार, मोहम्मद जहीर, दिनेश कुमार, सुशील कुमार गुप्ता, पवन कुमार आदि सदस्यों के साथ विद्यालय कर्मचारी नरेंद्र और विजय मौर्य उपस्थित रहे।

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां