
कासगंज । कासगंज (death by drowning) में गंगाघाट में नहाने के दौरान एक 7 साल के बच्चे की डूबने से मौत (death by drowning) हो गई। मासूम अपने परिवार के साथ पितृों का श्राद्ध डालने गंगा में गया था। इसी दौरान वह गंगा में नहाने लगा और डूब गया। बच्चे के गंगा में डूबने की सूचना जैसे ही गांव वालों को हुई तो गांव वाले गंगा घाट की तरफ दौड़ पड़े।
सूचना मिलते ही पुलिस खरीघाट पहुंच गई, जहां पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बच्चे की मौत के बाद से उसके घर में मातम का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे के शव को गंगा से बाहर निकाला और मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
पटियाली क्षेत्र के नरदौली गांव के रहने वाले सुबोध अपने 7 साल का बेटे रामदेव के साथ पितृों का श्राद्ध कराने गांव के पास गंगाघाट पर गए थे। वहां गंगा में नहाते समय मासूम रामदेव का पैर गंगा में फिसल गया ओर बच्चा गंगा में डूब गया। बच्चे के डूबने की खबर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी।ग्रामीणों ने गंगा में बच्चे के डूबने की खबर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली सिकंदपुर वैश्य पुलिस मौके पर पहुंची।