
*गोरखपुर* आपदाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इकाई सदैव तत्पर रहती है और समय-समय पर स्थानीय सहायक एजेंसियों को भी प्रशिक्षण देती रहती है। इसी कड़ी में बुधवार को क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र रेलवे सुरक्षा बल पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के जवानों को एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन के बारे में बताया।
*11वाहिनी के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा* के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ के प्रशिक्षित अनुभवी टीम द्वारा रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर के *निरीक्षक सुधीर कुमार* की अनुभवी टीम द्वारा भूकंप से बचाव सीपीआर गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को प्रशिक्षण के दौरान प्राकृतिक और मानव कृत आपदाओं में राहत एवं बचाव का कार्य करना, मच्छर से बचाव के तरीके सांप काटने पर किए जाने वाले उपचार ,भूकंप के बारे में बताया साथ ही रेल दुर्घटना और बाढ़ जैसी भीषण आपदाओं में खोज एवं राहत बचाव कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया। घरों में उपलब्ध सामानों की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इस के इस्तेमाल करने की विधि के बारे में की भी जानकारी दी गई। इसके माध्यम से आपदाओं में त्वरित कार्यवाही कर जनमानस का अमूल्य जीवन बचा सकेंगे।
इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडेंट ( उप प्रधानाचार्य) श्री संतोष लाल हंसदा, इंस्पेक्टर नवीन उपाध्याय, एवं एसआई रुपेश शुक्ला एवं 60 जवान मौजूद रहे।