टैलेंट सर्च के जरिए होगा प्रवक्ताओं का चयन....

युवा कांग्रेस का यंग इंडिया के बोल सीजन- 3 लॉन्च....

जयपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की विचारधारा, रीति-नीतियों, सिद्धांतों के साथ ही ज्वलंत मुद्दों को सार्वजनिक मंचों, सोशल मीडिया और मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुखरता के साथ रखने के लिए एक बार फिर भारतीय युवा कांग्रेस ने तेजतर्रार प्रवक्ताओं की खोज शुरू कर दी है। इसके लिए भारतीय युवा कांग्रेस में यंग इंडिया के बोल सीजन-3 कार्यक्रम फिर से लांच कर दिया है। इस कार्यक्रम के जरिए जिले से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं का भी चयन किया जाएगा।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और इंडिया बोल के प्रभारी कपिल देसाई ने बताया कि यंग इंडिया बोले कार्यक्रम के जरिए यूथ कांग्रेस प्रवक्ताओं के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 18 से लेकर 35 साल के युवा 25 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और उसके बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अंकों के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा।

प्रवक्ताओं के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को पार्टी की रीति-नीति और ज्वलंत मुद्दों पर बोलने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा। उस आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे और उसी आधार पर उनका चयन होगा उसके बाद प्रवक्ताओं के चयन के लिए जून के आखिर में दिल्ली में भी इंटरव्यू होंगे, जहां पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने प्रवक्ताओं पद के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को अपना प्रजेंटेशन देना होगा। इससे पहले भी युवा कांग्रेस में यंग इंडिया के बोल सीजन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें जिला और प्रदेश लेवल पर प्रवक्ताओं का चयन किया गया था। इसी प्रतियोगिता के तहत करीब डेढ़ दर्जन प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस में नियुक्त किए गए थे।