आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी का शव विमान से आज पहुंचेगा
कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर गुरुवार को महराजपुर स्थित पैतृक हाथीपुर गांव पहुंचेगा। घर के दो सदस्य शव के साथ फ्लाइट से सीधे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं परिवार के अन्य सदस्य हवाई जहाज के जरिये जम्मू से राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क के रास्ते कानपुर पहुंचेंगे। शुभम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पैतृक गांव में सुबह से ही प्रशासन से लेकर राजनेताओं आर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है।
डीएम और कमिश्नर के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना वक्त की है। मृतक के चचेरे भाई सौरभ ने बताया कि बुधवार को परिवार के सभी लोगों की वापसी होनी थी। परिवार के सभी लोग जम्मू से फ्लाइट के जरिये राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे।
फिर उन्हें सड़क के रास्ते कानपुर लाया जाएगा। जिसे लेकर घर से तीन गाड़ियां परिवार के लोगों को लाने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकीं हैं,जबकि दो लोग जम्मू में ही रुककर शव के साथ विशेष विमान के जरिये गुरुवार की सुबह चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद शुभम का शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
टिप्पणियां