पहलगाम हमला: लखनऊ में रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई
चारबाग में यात्रियों के बैग की तलाशी, सतर्कता और निगरानी का दायरा बढ़ाया
लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लखनऊ में हाईअलर्ट जारी किया गया है। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जीआरपी ने बुधवार सुबह चारबाग स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई। लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की गहन चेकिंग की जा रही है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की जांच मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा उपकरणों से की जा रही है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं। हर यात्री पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी तेज कर दी गई है। आतंकी गतिविधियों की आशंका को देखते हुए पूरे प्रदेश में सतर्कता और निगरानी का दायरा बढ़ाया गया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
टिप्पणियां