भारत इस हमले की साजिश की तह तक जाएगा, ऐसा जवाब देगें कि दुनिया देखेगी: राजनाथ
पहलगाम हमले के बाद रक्षा मंत्री ने आतंकियों को ललकारा
- भारत इस हमले की साजिश की तह तक जाएगा
- रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ ढाई घंटे बैठक की
- पहलगाम में आतंकी हमले के पीछे तीन संदिग्ध आतंकवादियों की स्केच जारी
- एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में उड़ान भरने की अनुमति
- इस हमले में 27 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे
- अमित शाह ने पहलगाम हमले वाले स्थान बैसरन का किया दौरा
नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों को सीधे ललकारते हुए कहा कि नापाक साजिश रचने वालों को ऐसा जवाब दिया जाएगा कि दुनिया देखेगी। भारत ऐसे हमलों से कतई नहीं डरेगा और हम पर्दे के पीछे छिपे लोगों को भी मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के चलते भारत इस हमले की साजिश की तह तक जाएगा और हम जोरदार तरीके से जवाब देंगे।
रक्षा मंत्री बुधवार शाम को नई दिल्ली में 'अर्जन सिंह स्मृति व्याख्यान' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कल पहलगाम में धर्म को निशाना बनाते हुए आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने इस दुखद समय में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है।
उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो जरूरी और उपयुक्त होगा। हम सिर्फ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं। भारत पुरानी सभ्यता वाला इतना बड़ा देश है, जिसे ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों से डराया नहीं जा सकता। ऐसी हरकतों का जवाब इसके जिम्मेदार लोगों को आने वाले कुछ ही समय में जोरदार तरीके से नजर आएगा कि दुनिया देखेगी।
इससे पहले पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ बैठक करके जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा की। पहलगाम में आतंकी हमले के पीछे तीन संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान करके उनके स्केच जारी किये गए हैं। आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों में उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई है। पहलगाम के बैसरन पर्यटक स्थल पर चार आतंकवादी मौजूद थे। लश्कर से जुड़े आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों के पार्थिव शरीर को उनके संबंधित राज्यों में भेजने के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट पर लाया गया है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों के मद्देनजर भारतीय सेना के एएलएच 'ध्रुव' एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टरों को श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों में उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। करीब तीन माह पहले पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल के एएलएच की दुर्घटना के बाद ध्रुव हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर रोक लगा दी गई थी, जिससे सैन्य अभियान प्रभावित हो रहे थे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सेना के एएलएच 'ध्रुव' से ही पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के स्थल बैसरन मैदान पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने श्रीनगर में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब की दो दिन की आधिकारिक यात्रा छोड़कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह लौट आये हैं। उन्होंने पालम एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के मद्देनजर चर्चा की है।
इस हमले में 27 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं। तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे मूसा, यूनुस और आसिफ और ये पुंछ में हुई आतंकी घटनाओं में भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि स्केच जीवित बचे लोगों की मदद से तैयार किए गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पहलगाम के बैसरन मैदान का दौरा किया, जहां पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर 27 निर्दाेष पर्यंटकों की जान ली थी। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। शाह ने पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की। उनके चेहरे पर गहरा दुख था और वह हमले में अपने प्रियजनों को खोने के बाद अपने दर्द की गहराई को व्यक्त करते हुए दुख से कांप रहे थे। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स के माध्यम से कहा कि देश आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
टिप्पणियां