भीषण आग, सुबह तक सुलगती रही झोपड़ियां  

छह घंटे में दमकल आग पर पा सकी काबू

भीषण आग, सुबह तक सुलगती रही झोपड़ियां  

  • दो किमी दूर से दिख रही थीं लपटें 

लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में मंगलवार देर रात बस्ती में मौजूद झोपड़ियों में भीषण आग लग गई। इस घटना में अचानक एक साथ 87 से अधिक झुग्गी-झोपड़ी धधकने लगीं। आग इतनी तेज थी कि दो किमी दूर से लपटें दिखाई दे रही थीं। सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से धमाकों से इलाका दहल उठा। आग की लपटें और चीख-पुकार सुनकर लोगों अपने घरों से बाहर निकल आए।।लोगों ने पहले पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी।सरोजनी नगर सीएफओ दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। आग को देखते हुए शहर के सभी दमकल स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गईं। 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर पूरी तरह से काबू पा सके हैं।

जानकारी के मुताबिक़ हादसा मंगलवार रात पौने तीन बजे बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट से हुआ। देखते ही देखते पूरी बस्ती खाक हो गई। एसएफओ मंगेश कुमार 12 से अधिक दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर डटे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। तीन दिन पहले भी शार्ट सर्किट से आग लगी थी, लेकिन समय रहते बुझा ली गई थी। सरोजनी नगर एफएसओ के मुताबिक आग पूरी तरह बुझी गई है। आग से 87 से ज्यादा झोपड़ी जली हैं और 200 लोग प्रभावित हुए हैं।

एसएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ियां सुबह तक सुलग रही थीं। सुबह पानी की बौछार कर आग को पूरी तरह काबू में किया गया। आग कनौसी रेलवे फाटक के पास रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी रामबाबू की जमीन पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों में लगी थी। एसएफओ ने बताया कि रेलवे ट्रैक से सटती जमीन पर ठेकेदार संजीव गुप्ता (8), अंशु बजाज (15) सुभाष (10) खुशी राम साहू (13) हातिम अली (15) हसमत अली (12) और जलील खान (14) ने झोपडिय़ां किराए पर ले रखी थीं। इनमें असमिया मजदूरों को रखकर कूड़ा बिनवाने का काम करते थे। केसरी खेड़ा झुग्गी बस्ती में रहने वाली मीना के घर में सबसे पहले आग लगी। मीना ने बताया- हम लोग सो रहे थे। अचानक गर्मी बढ़ने से उठ गए। देखा तो झोपड़ी में आग लगी थी। बेटी सोनम, बेटा बबलू और पति को उठाया और बाहर को भागे। 

उन्होंने बताया कि बाहर आकर शोर मचाया और आग बुझाने की काेशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि आग बहुत तेजी से फैल गई और दूसरी झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। मंगेश कुमार ने बताया कनौसी खेड़ा झुग्गी बस्ती के पास स्थित शशि बाला और एचआर वशिष्ठ के मकान भी आग की चपेट में आ गए। घर के सामने लगे टाइल्स टूट गए, बाहर रखा सामान जल गया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा! पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस का बड़ा खुलासा!
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बड़ी खुलासा किया है। जिसके मुताबिक, मंगलवार को पहलगाम के...
कश्मीरी आदिल हुसैन आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश मे मारा गया
रद्द हुआ सिंधु-जल समझौता, भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद
प्राकृतिक उपचार पद्धतियों के परीक्षण की आवश्यकता : सतीश राय
रानी रेवती देवी के पूर्व छात्र आलोक सिंह का सिविल सेवा में चयन
पाकिस्तान से वार्ता नहीं ,युद्ध होना चाहिए : पवन श्रीवास्तव
भारत इस हमले की साजिश की तह तक जाएगा, ऐसा जवाब देगें कि दुनिया देखेगी: राजनाथ