ढाका-चटगांव राजमार्ग पर 12 घंटे में दो हादसे, 10 की मौत, 27 घायल

ढाका-चटगांव राजमार्ग पर 12 घंटे में दो हादसे, 10 की मौत, 27 घायल

ढाका । बांग्लादेश के ढाका-चटगांव राजमार्ग पर लगभग 12 घंटों के दौरान दो सड़क हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। आज सुबह हुए हादसे में जान गंवाने वाले सात लोगों में से किसी की भी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार, आज सुबह करीब सात बजे चटगांव के लोहागरा उप जिला में ढाका-चटगांव राजमार्ग पर एक यात्री बस और एक मिनी बस के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। लोहागरा पुलिस थाने के प्रभारी आरिफुर रहमान ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। यह हादसा चुंटी राजमार्ग खंड के जंगलिया इलाके में हुआ। रिलैक्स परिवहन की बस की कॉक्स बाजार जा रही एक मिनी बस से टक्कर हो गई। मिनी बस के सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी शव लोहागरा उप जिला स्वास्थ्य केंद्र भेज दिए गए हैं।

इसके अलावा इसी राजमार्ग पर मंगलवार शाम करीब 6ः30 बजे कुमिला के चंदिना उप जिला में एक बस के बिजली के खंभे और पेड़ से टकरा जाने से तीन यात्रियों (सभी पुरुष) की मौत हो गई और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घायलों को चंदिना उप जिला स्वास्थ्य केंद्र से कमिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नवीकरण कार्य के लिए दो महीने दुर्गापुर बैराज पर भारी यातायात बंद रहेगा नवीकरण कार्य के लिए दो महीने दुर्गापुर बैराज पर भारी यातायात बंद रहेगा
बांकुड़ा। नवीकरण कार्य के लिए बांकुड़ा जिला अंतर्गत दामोदर नदी पर स्थित दुर्गापुर बैराज पर भारी यातायात दो महीने बंद...
 हमले के चलते अनाथ हुए बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी लेगी भवानीपुर गुजराती एजुकेशन सोसाइटी
संदिग्घ अवस्था में वृद्ध दंपति का शव बरामद
उड़ी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग, भारतीय सेना ने भी दिया जवाब
 पटवारी संघ जिलाध्यक्ष का हुआ चुनाव, सचिव और कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष शर्मीला गुप्ता को महिला बाल विकास विभाग में मिली बड़ी जिम्मेदारी
चित्रकूट में बैसाखी सतुहाई अमावस्या मेला शुरू