युवती से की छेड़छाड़, भाई को पीटकर बनाया वीडियो किया वायरल

- पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ लिखा मुकदमा
महोबा। एक युवती के साथ गांव के ही युवक ने छेड़छाड़ कर दी। जब पीड़िता को बचाने उसका भाई आया तो आरोपी ने अपने भाई व साथियों के साथ उसकी पिटाई की और वीडियो भी बनाया। कहा कि यदि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 354, 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस इस पूरे मामामले की जांच कर रही है। महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी युवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 27 मई की शाम करीब पांच बजे वह घर के पास स्थित बाड़े में जाकर जानवरों की देखरेख कर रही थी। तभी इंद्रेश राजपूत बाड़े में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा। पीड़ित युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसका भाई वहां पहुंच गया। उसने बहन को छुड़वाने का प्रयास किया तो इंद्रेश ने अपने भाईयों को फोन करके बुलाया। इसके बाद इन लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से पिटाई कर दी और इसका वीडियो बनाया। पीड़ितों को धमकी दी कि यदि पुलिस से शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। किसी तरह वह अपने भाई के साथ वहां से घर आयी। पीड़ित युवती ने महोबा शहर कोतवाली में इसकी सूचना दी। पुलिस ने आरोपी इंद्रेश, उसके भाई गिरजेश, पीयूष व गोविंद के खिलाफ धारा 452, 354, 323 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।