कटिहार में पीएफआई के ठिकाने पर एनआईए ने की छापेमारी, मोबाईल सिम जब्त

कटिहार। जिले के हसनगंज थाना/मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फर टोला में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े आरोपी के घर पर एनआईए ने बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान आरोपी मो. नाजिर हुसैन पिता साउदुल रहमान के घर से एक मोबाइल नंबर 8804881860 जिओ कंपनी आईएमआई नंबर 866409032432227/00, 8664090324320235/00 सिम नंबर 89918560400625525382 को जब्त किए जाने की बात बताई जा रही है।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोगरा गांव से पीएफआई सदस्य अंबर अली पिता निजामउद्दीन के घर से कंप्यूटर का पुराना हार्डडिस्क जब्त किया गया है। पीएफआई के तीसरे सदस्य मुफसिल थाना क्षेत्र मोगरा गांव के तारिक अनवर पिता इसराइल दोनों ग्राम मोगरा तथा हसनगंज थाना मुजफ्फर टोला से मो. जावीर को पूछताछ हेतु थाना लाया गया था। पूछताछ के बाद छोड़ दिए जाने की बात बताई जा रही है। एनआईए की यह छापेमारी बुधवार सुबह 05 बजे से छापामारी सुबह 8:00 बजे तक चली।