अब मैं कभी नहीं मिल पाऊंगी... कहकर फांसी पर झूली विवाहिता, मौत

- ब्यूटी पार्लर चलाती थी विवाहिता, पति है अध्यापक
- विवाहिता को है एक छह वर्षीय पुत्र

मीरजापुर। अब मैं कभी नहीं मिल पाऊंगी... कहकर 28 वर्षीय विवाहिता ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला चुनार कोतवाली क्षेत्र के अदलपुरा चौकी अंतर्गत कुशहां गांव का है।

बिहार के कैमूर निवासी कृष्णानंद पाठक की पुत्री सोनी पाठक की शादी आठ वर्ष पूर्व कुशहां निवासी नीतीश मिश्र के साथ हुई थी। गत 11 अप्रैल को सोनी अपने जीजा के घर वाराणसी गई थी। शुक्रवार की शाम पति के साथ वापस ससुराल आ गई थी। शनिवार की सुबह महिला ने खाना बनाया और पति व इकलौते पुत्र वेदांत (6) को खाना खिलाकर स्कूल भेज दिया। इसके बाद महिला ने अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। उस समय विवाहिता के वृद्ध सास-ससुर घर पर ही थे। थोड़ी देर बाद जब परिजन ने दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से बंद था। तब तक विवाहिता के मायके से पिता का फोन आ गया और कहा कि उनके आने के बाद ही कमरे का दरवाजा खोला जाए।

दरअसल, विवाहिता ने ऐसा कदम उठाने से पहले ही मायके फोन कर कहा था कि अब वह उन लोगों से फिर कभी नहीं मिल पाएगी। विवाहिता के पति क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में अध्यापक हैं। वहीं मृतका सोनी घर से थोड़ी दूर ब्यूटी पार्लर खोल रखी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी विवाहिता के पिता के आने का इंतजार किया। उनके आने के बाद वीडियो रिकार्डिंग के बीच दरवाजा तोड़कर खोला गया और विवाहिता दुपट्टे के सहारे पंखे पर झूलती मिली। पुलिस ने विवाहिता के शव को फांसी के फंदे से निकालकर नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अदलपुरा चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।