कई भाषाओं में रिलीज होगी 'स्पाइडरमैन' मूवी

भारतीयों के लिए खुशखबरी ये है कि मूवी यूएस में रिलीज होने से पहले भारत में देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते हैं कि ये मूवी कब और कितनी भाषाओं में थिएटर्स में दस्तक देगी।

कब रिलीज होगी 'स्पाइडर मैन'?

'स्पाइडर मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' (Spider Man Across The Spider-Verse) यूएस में 2 जून 2023 को रिलीज होगी। खुशी की बात ये है कि, मूवी को यूएस दर्शक से पहले इंडियन फैंस देख सकते हैं, क्योंकि यूएस से पहले इंडियन फैंस के लिए 1 जून 2023 को ये एनिमेटेड मूवी भारत के थिएटर्स में रिलीज होगी।

कितनी भाषाओं में देख सकते हैं स्पाइडर मैन?

'स्पाइडर मैन' 10 भाषाओं में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। मूवी को इंगलिश, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती, मराठी, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में देखा जाएगा।

किसने 'स्पाइडर मैन' को किया डायरेक्ट?

सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मोशन पिक्चर ग्रुप के बैनर तले बनी 'स्पाइडर मैन; अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' को जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने डायरेक्ट किया है। इसका सीक्वल 'स्पाइडर मैन: बियॉन्ड द स्पाइडर वर्स' 29 मार्च 2024 को रिलीज होगा।