उन्नाव 4.30 करोड़ से चौड़ा होगा छोटा चौराहा-लोकनगर मार्ग

अभी 3.5 मीटर चौड़ी है लोकनगर सड़क, चार मीटर और चौड़ाई होगी, किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए अक्टूबर 30 तक काम पूरा करने का लक्ष्य,

उन्नाव। जिले में लोकनगर मार्ग चौड़ा दिखेगा। मार्ग को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने मौके का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। कार्यदाई संस्था के कर्मियों से जल्द से जल्द काम पूरा करने के आदेश दिए। पीडब्ल्यूडी एक्सईन का कहना है, की मार्ग का चौड़ीकरण अक्टूबर तक हर हॉल में पूरा कर लिया जाएगा। 

असल मे शहर का लोकनगर वार्ड आवागमन के लिए बेहद उपयोगी है। यह मार्ग हरदोई जिले के प्रमुख मार्ग को जोड़ता है, बल्कि शहर के मुहल्लों से भी इसका मेल होता है। अतिक्रमणकारियो ने भी इस सड़क पर खूब मनमानी की और कब्जा कर लिया। ऐसे में सड़क की चौड़ाई और कम होती चली गई। इसके लिए शासन को चार महीने पहले एक प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने भेजा था। अनुमति मिली तो काम शुरू कराया गया। अफ़सरो ने बताया कि छोटा चौराहा से लोक नगर होकर कब्बाखेड़ा निकलने वाला मार्ग हरदोई जनपद की ओर जाता है। इसकी चौड़ाई अभी मात्र साढ़े तीन मीटर है। चौड़ीकरण की मांग को शासन ने मान लिया फिर मंजूरी दे दी है। रेलवे क्राॅसिंग छोड़कर लोकनगर से कब्बाखेड़ा तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्ग को सात मीटर चौड़ा करने के लिए 4.30 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। जिसका काम इस साल दीपावली के पहले पूरा करने का लक्ष्य है।

लेन बढ़ेगी...पुलिया चौड़ी होगी-

छोटा चौराहा से कब्बाखेड़ा तक दो भागों में सड़क बटीं है। चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय के पास से कब्बाखेड़ा तक पीडब्ल्यूडी व छोटा चौराहा से क्रासिंग तक नगर परिषद की सीमा है। अभियंताओ ने बताया कि चौड़ीकरण का मतलब एक लेन की जगह दो लेन बनाई जाएंगी। एक पुलिया पड़ रही, इसका भी पीडब्ल्यूडी चौड़ीकरण करेगा। इसके अलावा पालिका अपनी सीमा में काम कराएगी। 


नगर पालिका 72 लाख से संवारेगी लोकनगर सड़क-

छोटा चौराहा से लोकनगर क्रासिंग तक पालिका के अधीन सड़क है। यहां हालात बेहद खराब है। इंटरलॉकिंग ईट उखड़ गई तो चलना दूभर हो गया। पालिका ने इस सड़क के नवनिर्माण के लिए तैयारी की थी। 72 लाख रुपए का बजट भी मिल गया। अब निर्माण की तैयारी जोरों पर है। अभियन्ता उत्कर्ष ने बताया की 700 मीटर जर्जर सड़क के निर्माण के लिए मई में काम शुरू हो जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां