लोहिया संस्थान में हार्ट अटैक पर हुई चर्चा

हृदय वाल्ब से पीड़ित मरीजों के आपरेशन के दौरान सावधानी पर हुई चर्चा

लोहिया संस्थान में हार्ट अटैक पर हुई चर्चा

लखनऊ। डा0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के एनेस्थीसियालाॅजी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा तीन दिवसीय ऐनस्थीसिया रिफ्ररेशर कोर्स के दूसरेे दिन का प्रारम्भ डा0 राकेश कुमार व डा0 मनोज त्रिपाठी द्वारा सांस सम्बन्धित होने वाली समस्याओं के निदान की जानकारी देते हुये किया। एसजीपीजीआईएमएस के डा0 प्रभात तिवारी ने हृदय वाल्ब से पीड़ित मरीजों के आपरेशन के दौरान बरतनी जाने वाली सावधानी की जानकारी दी। डा0 दीपक टेम्पे ने हार्ट अटैक के मरीजों की सर्जरी में एनेस्थीसिया देने के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी हैं,की जानकारी छात्रों को दी।

एनेस्थीसिया रिफ्ररेशर कोर्स के उद्घाटन समारोह में लोहिया संस्थान के निदेशक प्रो सीएम सिंह, डीन प्रो0 प्रद्युम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो अजय कुमार सिंह, सैफाई विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी प्रो0 (ब्रिगे0) टी0 प्रभाकर व प्रो0 पीके सिंह, पद्म भूषण प्रो0 बीके राव, एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पी0के0 दास व कार्स संचालक डा0 शिवानी रस्तोगी ने छात्रों को इस कोर्स में प्रतिभाग हेतु लाभों का व्याख्यान किया।  

एनेस्थीसिया रिफ्ररेशर कोर्स के दौरान विभागाध्यक्ष प्रो पीके दास, प्रो0 शशी श्रीवास्वत, डा0 ममता हरजाई, डा शिवानी रस्तोगी डा0 अनुराग अग्रवाल, डा0 मनोज गिरी, डा0 वीरेन्द्र कुमार, डा0 शिल्पी मिश्रा, डा0 सूरज कुमार व डा0 समीक्षा पराशर समेत अन्य संकाय सदस्य, सीनियर रेजीडेंट्स व जूनियर रेजीडेंट्स शामिल थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां