हर विधानसभा में बनेंगे कांग्रेस संविधान रक्षक: साहसी
लखनऊ। कांग्रेस विमुक्त घुमंतू व अनुसूचित विभाग की लखनऊ नेहरू कांग्रेस भवन में एक विशेष विचार गोष्ठी हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के 45 जिलों से समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संगठन पूर्व अधिकारी गोष्ठी में शामिल हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जैसे संविधान व लोकतंत्र की रक्षा, ईवीएम हटाओ भारत बचाओ, जातिगत जनगणना करने के लिए उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में एक संविधान रक्षक बनाया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी होगी अपने विधानसभा में बूथ कमेटी तैयार की जाएगी।
आगामी 2027 चुनाव में गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो जिले स्तर संविधान रक्षक सभाएं की जायेंगी। आगामी चुनावों की रणनीति, संगठनात्मक बदलाव और जनता से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता तनुज पुनिया (सांसद) ने की, और इसमें मुख्य अतिथि सुरेश माहला (नेशनल कोआॅर्डिनेटर विमुक्त घुमंतू एवं अनुसूचित विभाग सोशल एलायंस से उत्तर प्रदेश कोआॅर्डिनेटर शाम लाल. ओमप्रकाश गिहार, कर्मवीर सिंह, विद्याया गौतम, अनुसूचित विभाग कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धिश्री जी सहित कई वरिष्ठ सामाजिक महानुभाव उपस्थित रहे।
सोशल एलायंस अब युवाओं और बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, सोशल मीडिया पर उपस्थिति बढ़ाने, और गठबंधन राजनीति को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। माहला ने कहा कि महागठबंधन जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर है और आने वाले समय में हम जन आंदोलनों के माध्यम से सरकार की नीतियों का विरोध करेंगे।
टिप्पणियां