थाईलैंड से लौटी महिला डॉक्टर का एयरपोर्ट पर आईफोन चोरी
तीन दिन पहले चेक-इन करते समय 20 हजार खोए थे
- एयरपोर्ट कैम्पस में चार दिनों के अंदर दूसरी वारदात
लखनऊ। राजधानी के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है। चार दिन के अंदर चोरी की दूसरी वारदात है। इस बार महिला डॉक्टर चोरों का शिकार बनीं। उनका आईफोन गायब हो गया। बता दें कि तीन दिन पहले एक महिला का 20 हजार रुपए भरा पर्स चोरी हुआ था। पीड़िता डॉ. पियूषा वाधवानी राजानी ने बताया कि वह थाईलैंड से को लखनऊ लौटीं। एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद पार्किंग एरिया में उनका आईफोन 13 प्रो गायब हो गया। डॉ. पियूषा ने इस संबंध में सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। डॉ. पियूषा आलमबाग के सिंगार नगर में गंगाराम राजाजी मार्ग पर रहती हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की पहचान की कोशिश की जा रही है। लखनऊ एयरपोर्ट में ही बुधवार को चेक-इन करते समय एक महिला के बैग से 20 हजार रुपए चोरी हो गए।
प्रगति श्रीवास्तव नाम की यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से लखनऊ से मुंबई जा रही थीं। महिला ने सरोजनी नगर थाने में इसका मुकदमा दर्ज कराया। मुंबई की रहने वाली प्रगति ने बताया कि उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट पर चेक-इन किया था। मुंबई पहुंचने पर जब उन्होंने अपना बैग खोला तो उसमें रखे 20 हजार रुपए गायब थे।पीड़िता के मुताबिक पैसे 100-100 के नोटों के दो बंडल में थे।
मामले की जांच के लिए पीड़िता ने पहले मुंबई एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज की जांच सीआईएसएफ की मदद से करवाई। वहां कोई सबूत नहीं मिलने पर उन्होंने लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर से लेकर बैगेज लोडिंग एरिया तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है। पीड़िता ने अपनी शिकायत के साथ बोर्डिंग पास, बैगेज टैग और पहचान पत्र की प्रतियां भी जमा कराई हैं।
टिप्पणियां