दो मासूम बच्चियों से रेप की कोशिश

बीकेटी थाना क्षेत्र का मामला

दो मासूम बच्चियों से रेप की कोशिश

लखनऊ। बख्शी का तालाब इलाके में 6 साल की दो मासूम बच्चियों के साथ रेप की कोशिश हुई। आरोपी बच्चियों को चॉकलेट का लालच देकर घर ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक 11 अप्रैल की शाम आरोपी नाबालिग ने घर के बाहर खेल रही बच्चियों को चॉकलेट और खिलौने देने का वादा कर नए मकान पर ले गया। वहां उसने बच्चियों के साथ जबरदस्ती की कोशिश की। बच्चियां रोते हुए घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई। बच्चियों की मां थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले मामले में समझौता करवाने का प्रयास किया। इसके बाद आरोपी के परिवार ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला ने डीसीपी उत्तरी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। 

डीसीपी ने एसीपी बीकेटी अमोल मुरकुट को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। एडीसीपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। बाल अपचारी से बाल संरक्षण अधिकारी के सामने पूछताछ की जा रही है। दोनों पीड़ित बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां