पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में राजगढ़ बंद, नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि
नाहन । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को राजगढ़ में व्यापार मंडल द्वारा आहूत बंद को व्यापक समर्थन मिला। इस दौरान सुबह 11 बजे तक शहर की सभी दुकानें, होटल और ढाबे पूरी तरह से बंद रहे।
व्यापार बंद के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पुराने बस स्टैंड पर एकत्र होकर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कृत्य मानवता के खिलाफ हैं और सामाजिक ताने-बाने को कमजोर करते हैं। वक्ता विकल्प ठाकुर ने कहा कि धर्म पूछकर और कपड़े उतरवाकर निर्दोषों को निशाना बनाना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने अपने परिजनों को अपनी आंखों के सामने खोया है, उनके मन से यह आघात जीवन भर नहीं मिट पाएगा।
विकल्प ठाकुर ने यह भी कहा कि दुर्भाग्यवश हमारे ही देश में कुछ लोग ऐसे आतंकी हमलों का परोक्ष रूप से बचाव करते हैं, जबकि यह हमला स्पष्ट रूप से एक विशेष समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था। उन्होंने भावुक स्वर में पूछा, "आखिर कब तक अपने ही देश में हिंदू होने की सजा भुगतनी पड़ेगी?"
टिप्पणियां