चेन स्नैचिंग की कोशिश नाकाम, एक आरोपित पकड़ा गया

चेन स्नैचिंग की कोशिश नाकाम, एक आरोपित पकड़ा गया

पूर्वी सिंहभूम । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के कदमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो युवकों ने एक महिला के गले से चेन छीनने की कोशिश की। हालांकि उनकी यह कोशिश नाकाम रही। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उनमें से एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी स्कूटी छोड़ कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से स्कूटी को जब्त कर लिया है और फरार आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों आरोपित स्कूटी पर सवार होकर आए थे और ब्रह्मर्षि समाज आश्रम के पास एक महिला के गले की चेन छीनने का प्रयास किया। लेकिन महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग सक्रिय हो गए और दौड़ा कर एक युवक को पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार घायल आरोपित का एमजीएम अस्पताल में इलाज करवा कर उससे पूछताछ की जा रही।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां