रांची में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दाे की माैत

रांची में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दाे की माैत

पलामू । रांची से सतबरवा आने के क्रम में शुक्रवार को अनियंत्रित होकर एक बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई, जिससे उस पर सवार सतबरवा और मनातू के एक-एक युवक की मौत हो गई।

दोनों युवक सगाई में शामिल होने के लिए आ रहे थे। घटना चान्हो थाना से 500 मीटर पूरब की ओर तीखे चटवल मोड़ पर हुई। युवकों की पहचान सतबरवा के मुक्ता गांव के विकास विश्वकर्मा (17) और उसके साथी मनातू के रहेया के उपेंद्र कुमार (22) के रूप में हुई है। विकास के बड़े भाई संदीप उर्फ संधू का शुक्रवार को लेस्लीगंज के महरजा में सगाई होनी थी।

संदीप उर्फ संधू ने बताया कि उसके छेका में शामिल होने के लिए उसका छोटा भाई विकास विश्वकर्मा अपने साथी उपेंद्र कुमार के साथ बाइक से रांची से मुक्ता घर आ रहा था।

चान्हो थाना से 500 मीटर पूरब की ओर तीखे चटवल मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कई मीटर दूर सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए।

चान्हो थाना पुलिस ने तत्काल दोनों इलाज के लिए भर्ती कराया। जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया। रांची रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने घटना की पुष्टि है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कार खाई में गिरी, दो की मौत... कार खाई में गिरी, दो की मौत...
पौड़ी गढ़वाल। शुक्रवार को जिले के पैठाणी व पौड़ी कोतवाली थानाक्षेत्र में एक एक सड़क दुर्घटना हो गई। पैठाणी में...
नाबालिग की हत्या व दुष्कर्म मामले में युवक काे डबल फांसी की सजा
पंडोह बांध के पास गिरी, पांच की मौत, मरने वालों में 3 महीने की बच्ची व एक दंपति भी शामिल
एक ही परिवार के तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद
साइकिल सवार हलवाई को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
पालिका प्रांगण में हुई शोक सभा, दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 
मदरसों को मान्यता देने के लिए कड़ाई से नियमों का हो पालन: योगी